आर. एस भट्टी की दो दर्जन पुलिस शराब माफिया का करती रह गई पीछा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस गाड़ी को टक्कर मार भागा बदमाश

राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र के आसपुरा अस्पताल के पास, शराब से भरी एक टेंपो का पीछा 4 से 5 पुलिस की गाड़ी करती है। वहीं लगभग 10 से 20 की संख्या में पुलिसवाले पैदल भी ऑटो सवार शराब माफिया का पीछा करते हैं, लेकिन तस्कर चकमा देकर भाग गया...

आर. एस भट्टी की दो दर्जन पुलिस शराब माफिया का करती रह गई पीछा, फिल्मी स्टाइल में पुलिस गाड़ी को टक्कर मार भागा बदमाश

PATNA: बिहार पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी डीजीपी आरएस भट्टी बदमाशों को दौड़ाने की बात करते हैं। भट्टी की पुलिस बदमाशों को दौड़ाती तो जरूर है लेकिन उन्हें पकड़ नहीं पाती है। एक ऐसा ही नजारा राजधानी पटना से सामने आया है, जहां फिल्मी स्टाइल में करीब दो दर्जन पुलिस जवानों ने शराब माफिया का पीछा तो किया लेकिन उसे पकड़ नहीं सके और शराब माफिया पुलिस को मुंह चिढ़ाकर फरार हो गया।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या बिहार की पुलिस इस तरह से बदमाशों पर अंकुश लगा सकेगी..  ? दरअसल, पूरा मामला राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र की है। शराबबंदी वाले बिहार में लगातार शराब से जुड़ी खबरें सामने आते रहती है।

ताजा घटना राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र के आसपुरा अस्पताल के पास की है, जहां शराब से भरी एक टेंपो का पीछा 4 से 5 पुलिस की गाड़ी करती है। वहीं लगभग 10 से 20 की संख्या में पुलिसवाले पैदल भी ऑटो सवार शराब माफिया का पीछा करते हैं। शह और मात के इस खेल में आखिरकार पुलिस ऑटो को तो पकड़ लेती है, लेकिन दो दर्जन पुलिस साथ मिलकर एक शराब तस्कर को नहीं पकड़ सके। पुलिसकर्मी पैदल और सरकारी वाहन से तस्कर का पीछा करते रहे लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया।

जिस तरह से बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में शराब तस्कर का पीछा पुलिस के द्वारा किया गया है, वह अंदाज बता रहा है कि शराब तस्कर किस तरह से भागने का प्रयास कर रहा था। पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी जब आगे से ऑटो सवार शराब माफिया को रोकने के प्रयास करती है तो शराब तस्कर ऑटो को फिर से पीछे की ओर मुड़ा लेता है। इस दौरान एक पुलिस की गाड़ी से ऑटो की टक्कर भी होती है और ऑटो क्षतिग्रस्त हो जाता है।

प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि लगभग 20 लीटर देसी शराब पकड़ने में पुलिस की टीम कामयाब होती है। लेकिन शराब माफिया मौके से फरार हो गया। जिस शराबबंदी वाले बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह दावा करते हैं कि प्रदेश में शराबबंदी कानून सफल है, बिहार की पुलिस और पुलिस मुख्यालय या दावा करती है की बिहार में शराब माफिया पर पुलिस नकेल कसने में कामयाब है। उस बिहार में लगातार शराब से जुड़ी वीडियो वायरल होती है। शराब माफिया पुलिस के नाक के नीचे से तस्कर का काम आसानी से करते हैं और पुलिस सिर्फ और सिर्फ खानापूर्ति के लिए बाद में कार्रवाई करती है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट