फीस नहीं जमा करने पर 4 साल के आयुष को पीटता था स्कूल प्रिंसिपल का बेटा, एक फरार शिक्षक गिरफ्तार, ड्राइवर की तलाश

राजधानी पटना के दीघा के बाटागंज में हथुआ कॉम्प्लेक्स स्थित टाइनी टॉट एकेडमी में हुए आयुष हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान यह बात निकलकर सामने आयी है कि आयुष के यहां कुछ महीने की फीस बाकी थी।

फीस नहीं जमा करने पर 4 साल के आयुष को पीटता था स्कूल प्रिंसिपल का बेटा, एक फरार शिक्षक गिरफ्तार, ड्राइवर की तलाश

PATNA:  राजधानी पटना के दीघा के बाटागंज में हथुआ कॉम्प्लेक्स स्थित टाइनी टॉट एकेडमी में हुए आयुष हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच के दौरान यह बात निकलकर सामने आयी है कि आयुष के यहां कुछ महीने की फीस बाकी थी। प्रिंसिपल वीणा झा का बेटा धनराज झा उसे पीटता था। फीस बकाया होने और उसके साथ मारपीट होने की बात सामने आई है। जांच चल रही है।

इसी बीच  स्कूल के एक शिक्षक मनीष को पुलिस ने शनिवार की देर रात आरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसपर साक्ष्य छुपाने का आरोप है। मनीष को घटना के बारे में जानकारी थी। इसके बाद भी उसने पुलिस को नहीं बताया। जब स्कूल में भीड़ बढ़ने लगी तो वह भागकर आरा चला गया। उधर प्रिंसिपल वीणा झा और उसके बेटे धनराज झा को पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। पुलिस ने स्कूल के कुछ कर्मियों और अन्य बच्चों से भी पूछताछ की है। कुछ छात्रों ने यह भी बताया कि जिस बच्चे की फीस बकाया हो जाती थी उस पर ध्यान नहीं दिया जाता था। उसके साथ मारपीट की जाती थी। खेलने के लिए खिलौना भी नहीं दिया जाता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण होगा स्पष्ट

परिजनों ने भी आयुष के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस को बताया गया है कि बच्चा स्लाइडर से गिर गया था जिससे उसके सिर में चोट लगी थी और उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसे सेफ्टी टैंक में डाल दिया गया था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या बच्चे के साथ मारपीट के दौरान कोई घटना हुई? क्या बच्चे के साथ किसी छात्र ने मारपीट की और हादसा हुआ? किस परिस्थिति में बच्चे को सेफ्टी टैंक में डाला गया? पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्चे की मौत की वजह का पता चलेगा।

एक शिक्षक और चालक की भी तलाश

आयुष की मौत के मामले में दीघा थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्कूल की प्रिंसिपल वीणा झा और उसके बेटे धनराज झा पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। वहीं स्कूल में तोड़फोड़ और आगजनी करने क वाले अज्ञात पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्कूल की डीवीआर जब्त कर ली है। उसकी जांच की जा रही है। स्कूल के चालक की तलाश जारी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट