पटना में रिटायर बैंककर्मी के घर डकैती, बदमाशों ने घरवालों को बंधक बना 2 घंटे तक की डकैती, कहां है पुलिस..?

राजधानी में अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होते नजर आ रहा है। दिन दहाड़े गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक संजय कुमार से 34 लाख लूट की बड़ी वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अपराधियों ने शहर के बीचोबीच एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दिया है।

पटना में रिटायर बैंककर्मी के घर डकैती, बदमाशों ने घरवालों को बंधक बना 2 घंटे तक की डकैती, कहां है पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी में अपराधियों में पुलिस का इकबाल खत्म होते नजर आ रहा है। दिन दहाड़े गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक संजय कुमार से 34 लाख लूट की बड़ी वारदात की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अपराधियों ने शहर के बीचोबीच एक बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम दिया है। मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित A-114 हाउसिंग कॉलोनी का है, जहां सेवानिवृत बैंक मैनेजर बी एन सहाय के घर भीषण डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दे दिया है।

बताया जा रहा है की रिटायर्ड बैंक कर्मी ग्राउंड फ्लोर अपने घर में आईपीएल का मैच देखने में मशगूल थे, जिस दरम्यान घर के अंदर दाखिल होकर अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति को पिस्टल और चाकू के बल पर 4 से 5 की संख्या में अपराधियों ने रिटायर्ड बैंककर्मी को बंधक बनाकर करीब दो घंटे तक आराम से घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार डकैती का विरोध करने पर रिटायर्ड बैंककर्मी के साथ मारपीट कर घायल भी कर दिया है। डकैतों ने लाखो रुपए कैश और ज्वेलरी को ले भाग निकले है। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात में जुटी है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट