एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कुख्यात मिथुन सिंह पटना पुलिस की कस्टडी से फरार
पटना पुलिस की गिरफ्त से घायल अवस्था में कुख्यात अपराधी मिथुन सिंह फरार हो गया है। बिहार-झारखंड का यह कुख्यात वांछित अपराधी खुसरूपुर फोरलेन के पास शेख मोहम्मदपुर के सामने फोरलेन से हाफ एनकाउंटर के बाद दबोचा गया था, लेकिन अब मिथुन पटना पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है।
PATNA : पटना पुलिस की गिरफ्त से घायल अवस्था में कुख्यात अपराधी मिथुन सिंह फरार हो गया है। बिहार-झारखंड का यह कुख्यात वांछित अपराधी खुसरूपुर फोरलेन के पास शेख मोहम्मदपुर के सामने फोरलेन से हाफ एनकाउंटर के बाद दबोचा गया था, लेकिन अब मिथुन पटना पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया है।
पिछले शनिवार को हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसके पैर में गोली लगी थी। घायल अवस्था में एनएमसीएच में मिथुन सिंह का इलाज चल रहा था। इसी दौरान वह पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था को धता बताते हुए फरार हो गया।
मिथुन के फरार होने की खबर से पटना पुलिस में हड़कंप गच गया है। बता दें कि मिथुन सिंह हत्या समेत कई संगीन मामलों का आरोपी रहा है। खुसरूपुर फोरलेन के पास हाफ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर राहत की सांस ली थी, लेकिन अब मिथुन की फरारी से हड़कंप मच गया है।
rsinghdp75