बिहार में जमीन ब्रोकर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, कहां है पुलिस..?

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक जमीन ब्रोकर को घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय विद्यानंद महतो के रुप में हुई है।

बिहार में जमीन ब्रोकर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, कहां है पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक जमीन ब्रोकर को घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 50 वर्षीय विद्यानंद महतो के रुप में हुई है। वह लोहियागनर थाना के बाघी मोहल्ला निवासी रामोतार महतो का पुत्र था। मृतक को चार गोलियां लगी है। एक सिर में तीन छाती पर जख्म के निशान हैं। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी।

रोते बिलखते परिजनों ने बताया कि विद्यानंद महतो की पत्नी जानकी देवी नागदह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 34540 वाली शिक्षिका थी। वह मंगलवार को छुट्टी पर थी। छुट्टी का आवेदन लेकर विद्यानंद महतो बाइक से स्कूल जा रहा था कि नागदह सेवा सदन के समीप पहले से घात लगाये बाइक सवार बदमाशों ने उसे पहले रोक लिया। उसके बाद ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां मार दी। इससे वह खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे गिर गया। बदमाशों ने उसे मृत समझ कर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाघी बहियार में 32 कट्टे प्लॉट की एक जमीन है। जमीन दाता विद्यानंद महतो को देखरेख में दिया था। उसी जमीन का दूसरे ने अपने को हिस्सेदार बताते हुए जमीन की बिक्री शुरू कर दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उस जमीन पर कई जमीन ब्रोकर की नजर थी। दूसरा जमीन ब्रोकर नहीं चाह रहा था कि अकेले विद्यानंद महतो की जमीन की बिक्री करे। बताया जा रहा है कि एक जमीन ब्रोकर ने नागदह के एक कुख्यात को सुपारी दे दी। उसके बाद जैसे ही विद्यानंद अपने घर से स्कूल से चला था कि नागदह सड़क पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से भून दिया।