‘डेढ़ साल आरजेडी के पास था पथ निर्माण विभाग’ अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर पुल गिरने का फोड़ा ठीकरा
बिहार में धड़ाधड़ गिर रहे पुलों पर राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पुल गिरने का ठीकरा फोड़ दिया है
PATNA: बिहार में धड़ाधड़ गिर रहे पुलों पर राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुल हादसे पर बिहार की एनडीए सरकार पर जोरदार हमलावर हैं। इन्हीं सबके बीच नीतीश कुमार के मंत्री अशोक चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर पुल गिरने का ठीकरा फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार के दौरान पथ निर्माण विभाग करीब डेढ़ साल तक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पास रहा। तेजस्वी यादव इस विभाग के मंत्री रहे। जेडीयू के पास यह विभाग अभी ही आया है, ऐसे में पुलों के गिरने की नैतिक जिम्मेदारी आरजेडी और तेजस्वी की बनती है।
गुरुवार को मीडिया से बातचीत में नीतीश सरकार के करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने पुल हादसों को लेकर आरजेडी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनने के बाद जेडीयू के पास पथ निर्माण विभाग आया। इसके बाद लोकसभा चुनाव की आचार संहिता थी। अब चुनाव खत्म होने के बाद 20 दिन का समय ही मिला। ऐसे में पुलों के गिरने की जिम्मेदारी 20 दिन वाली पार्टी की नहीं बल्कि डेढ़ साल तक जिसके पास विभाग रहा उसकी बनती है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अशोक चौधरी ने कहा कि किशनगंज में पिछले दिनों जो पुल गिरा था, उसे आरजेडी के सांसद रहे दिवंगत मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पुलों के रखरखाव के लिए नीति ला रही है। सीएम नीतीश कुमार ने अलग-अलग विभागों के जितने भी पुल हैं, उनके मेंटनेंस पर काम करने के निर्देश दे दिए हैं।
बता दें कि बिहार में बीते 15 दिनों के भीतर 10 से ज्यादा छोटे-बड़े पुल ध्वस्त हो चुके हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मुद्दे पर लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुल गिरने की घटनाओं पर सीएम नीतीश और पीएम मोदी चुप्पी साधे हुए हैं। उनकी पार्टियां विपक्ष पर इसका ठीकरा फोड़ने में लगी हुई हैं।