‘30 लाख दो..वरना बाबा सिद्दीकी वाला हाल होगा’ नीतीश के मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली धमकी
30 लाख दो वरना मुंबई वाले बाबा सिद्दीकी वाला हाल करेंगे...ये धमकी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिहार कैबिनेट में मंत्री संतोष सिंह को दी गई है।
PATNA: 30 लाख दो वरना मुंबई वाले बाबा सिद्दीकी वाला हाल करेंगे...ये धमकी जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बिहार कैबिनेट में मंत्री संतोष सिंह को दी गई है। बदमाशों ने मंत्री से फोन और मैसेज कर 30 लाख रुपये की डिमांड की है। इतना ही नहीं रकम नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताते हुए कि कहा कि जल्दी से जल्दी 30 लाख रुपये भेज दो। नहीं तो जिस तरह बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई, उस तरह तुम्हारा भी हाल होगा। घटना के बाद मंत्री संतोष सिंह ने फौरन बिहार के डीजीपी से इस मामले की शिकायत की। डीजीपी विनय कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया।
घटना की जानकारी देते हुए मंत्री संतोष सिंह ने बताया कि दोपहर में लोगों से बातचीत कर रहा था। इस दौरान अनजान नंबर से कॉल आया। उसने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई बोल रहा हूं। 30 लाख रुपये दे दो। मैंने कारण पूछा तो उसने फोन काट दिया। इसके बाद मैंने दो बार कॉल किया लेकिन उसने काट दिया। फिर तीसरी बात कॉल करने पर उसने फोन रिसीव किया। बदमाश ने धमकी देते हुए कहा कि अगर 30 लाख रुपये नहीं दोगे तो बाबा सिद्दकी जैसा हाल करूंगा। मंत्री ने कहा कि धमकी देने के बाद उसने सोशल मीडिया मैसेंजर पर स्कैनर की तस्वीर भी भेजी। कह रहा था कि इस कोड को स्कैन कर पैसा ट्रांसफर कर देने। इसके बाद मंत्री ने भी कहा जो करना है कर लो मैं किसी से डरता नहीं हूं। मैं कोई रुपया नहीं दूंगा।