12 जून को विपक्षी दलों की बैठक स्थगितहुई थी इस पर केंद्रीय मंत्री ने कसा तंज और कहा कि:- एक जिम्मेदार विपक्ष हो, लेकिन यह तो...
PATNA: बिहार में 12 जून को विपक्षी दल की बैठक होने वाली थी। जिसे अब स्थगित कर दिया है। बता दें विपक्षी एकता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की थी। जिसके बाद बैठक के रुप में जदयू को विपक्षी एकजुटता की एक उम्मीद मिली थी। लेकिन अब उस मीटिंग को कैंसल कर दिया गया है। वहीं इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी नीतीश कुमार पर हमलावर है।
NBC24 DESK:- इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह ने भी विपक्षी दलों की बैठक को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि एक जिम्मेदार विपक्ष हो, लेकिन ये तो अलग तरह की विपक्षी एकता है, इनमें आधे ऐसे हैं जिन्हें नेतृत्व चाहिए, आधे ऐसे हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ हैं."
आपको बता दे कि नीतीश कुमार ने सोमवार को बताया कि, 12 जून को होने वाली बैठक को स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि, बैठक के लिए नई तिथि तय की जाएगी। जोकि सभी दलों से विचार-विमर्श के बाद ही की जाएगी। आपको बता दे कि नीतीश कुमार ने कहा, "हमें 12 जून की बैठक स्थगित करनी पड़ी, क्योंकि कांग्रेस और एक अन्य पार्टी ने मुझे बताया कि उन्हें तारीख असुविधाजनक लगी। इसलिए मैंने बैठक को स्थगित करने का फैसला किया है। मैंने कांग्रेस से अन्य पार्टियों के साथ परामर्श के बाद एक नई तारीख सुझाने के लिए कहा है।" उन्होंने कहा, "मैंने एक बात बहुत स्पष्ट कर दी है। सभी दल जो बैठक में भाग लेने के लिए सहमत हैं, उनके संबंधित प्रमुखों की ओर से प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए।"
दरसअल विपक्ष की बैठक स्थगित होने के पीछे का कारण है कि, प्रमुख नेताओं की डेट्स नहीं मिल रही थी। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बैठक से पहले ही कह दिया था कि उसकी तरफ से मल्लिकार्जुन खरगे या राहुल गांधी हिस्सा नहीं लेंगे। बल्कि अपने चार मुख्यमंत्रियों में से किसी एक को यहां भेजेंगे। वहीं इसी बीच इस बैठक की तारीख को आगे बढ़ाने की बात सामने आई है।