मीसा भारती के लिए वोट मांगने पहुंचे राहुल गांधी का मंच धंसा, गिरते-गिरते बाल-बाल बचे, मीसा भारती ने संभाला

पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के लिए वोट मांगने पालीगंज पहुंचे राहुल गांधी का मंच धंस गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई। हालांकि, मंच के धंसने के दौरान लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ थामे रखा और बैलेंस बनाए रखा

मीसा भारती के लिए वोट मांगने पहुंचे राहुल गांधी का मंच धंसा, गिरते-गिरते बाल-बाल बचे, मीसा भारती ने संभाला

PATNA: 2024  लोकसभा चुनाव के 7वें चरण का मतदान 4 दिनों बाद 1 जून को डाले जाने हैं। ऐसे में एकदिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज तीन जगहों पर जनसभाओं को संबोधित किया। पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती के लिए वोट मांगने पालीगंज पहुंचे राहुल गांधी का मंच धंस गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गई। हालांकि, मंच के धंसने के दौरान लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने राहुल गांधी का हाथ थामे रखा और बैलेंस बनाए रखा। वहीं मंच के धंसने के साथ ही सुरक्षाकर्मियों ने भी घेरा बनाकर राहुल गांधी की मदद की।

धंसे मंच से अभिवादन स्वीकार किया

आपको बता दें कि राहुल गांधी सहित कई नेता मंच के आगे आए कि अचानक मंच धंसने लगा. एक बार नहीं बल्कि कई बार मंच धंसा है. हालांकि राहुल गांधी के साथ मीसा भारती मौजूद रही. इस दौरान साथ में बॉडीगार्ड ने राहुल गांधी को मंच से उतरने की अपील की लेकिन उन्होंने मना कर दिया और धंसे मंच से ही सभा में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में सभा करने बिहार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में कई जगह रैली को संबोधित किया और मीसा भारती के समर्थन में वोट मांगे. इसके अलावे राहुल गांधी पटना साहिब लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के समर्थन में भी वोट मांगे.