बीजेपी के ‘चाणक्य’ 5वीं बार आज आ रहे बिहार, इस होटल में रात्रि विश्राम करेंगे अमित शाह, सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार की शाम में अमित शाह पटना पहुंचेंगे। जहां के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 5वें, छठ्ठे और सातवें चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह बिहार बीजेपी नेताओं संग मंथन करेंगे।

बीजेपी के ‘चाणक्य’ 5वीं बार आज आ रहे बिहार, इस होटल में रात्रि विश्राम करेंगे अमित शाह, सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे

PATNA: 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 5वीं बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। बुधवार की शाम में अमित शाह पटना पहुंचेंगे। जहां के होटल मौर्य में रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह 5वें, छठ्ठे और सातवें चरण के मतदान को लेकर बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह बिहार बीजेपी नेताओं संग मंथन करेंगे। इसके साथ ही बागी नेताओं से निपटने के लिए भी एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार दौरे पर रहेंगे। सुबह 11 बजे उनकी पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा प्रस्तावित है। इसके बाद शाह दोपहर 2 बजे ओडिशा के गंजम में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। शाम में उनका कटक में रोड शो है। इसके बाद यहां से वे पटना पहुंचेंगे।

अमित शाह का बुधवार रात करीब 9 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है। एयरपोर्ट से सीधे वे मौर्य होटल जाएंगे। यहां प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ उनकी बैठक हो सकती है। शाह मौर्य होटल में ही रात्रिविश्राम करेंगे। इसके बाद गुरुवार को सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

अमित शाह का पांचवां बिहार दौरा

लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह पांचवां बिहार दौरा होगा। इससे पहले वे औरंगाबाद, कटिहार, झंझारपुर, बेगूसराय और उजियारपुर में रैलियां कर चुके हैं।