नालंदा में कैदी की जेल में मौत, आक्रोशित परिजनों ने जमकर काटा बवाल, पुलिस..?
इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां नालंदा के दीपनगर मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक कैदी के आक्रोशित परिजनों ने आगजनी के साथ-साथ सड़क जाम कर दिया।
NALANDA: इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा से आ रही है, जहां नालंदा के दीपनगर मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक कैदी के आक्रोशित परिजनों ने आगजनी के साथ-साथ सड़क जाम कर दिया। कैदी के परिजनों का आरोप है कि कैदी राजू को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया गया था, जिसके बाद इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।
परिजनों की मानें तो बिहार थाना की पुलिस ने राजू कुमार को शक के आधार पर ब्राउन शुगर बेचने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे 72 घंटे तक थाने के अंदर ही बुरी तरह से पीटा गया और फिर उसे दीपनगर मंडल कारा भेज दिया गया, मृतक कैदी राजू कुमार के शरीर पर जख्म के कई निशान हैं, मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल पिछले 10 मार्च को बिहार थाना पुलिस ने नईसराय गौढ़ागढ़ से ब्राउन शुगर मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया था, पुलिस ने 45 पुड़िया ब्राउन शुगर, 35 हजार रुपये नकद और मोबाइल भी बरामद किया था, इसी मामले में दीपनगर मंडल कारा में बंद कैदी राजू कुमार की शुक्रवार की सुबह मौत हो गई.
उधर कैदी की मौत के बाद परिजनों ने शव को लेकर हॉस्पिटल मोड़ के पास रख दिया और सड़क को घंटो जाम कर दिया. इसके बाद आगजनी कर नारेबाजी करने लगे, सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग किया, वहीं मौके पहुंचे एसडीएम, डीएसपी और कई थाना के प्रभारी परिवार वालों को समझाने बुझाने में जुट गए.