पटना में बैंककर्मी और मरीन इंजीनियर के घर को चोरों ने बनाया निशाना, ताला तोड़ उड़ाया लाखों का माल
पटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक अपार्टमेंट के मरीन इंजीनियर और बैंककर्मी के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
PATNA: पटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के नेहरू नगर स्थित एक अपार्टमेंट के मरीन इंजीनियर और बैंककर्मी के फ्लैट का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मरीन इंजीनियर आशुतोष आशीष और बैंककर्मी संजय कुमार के फ्लैट से चोरों ने 20 लाख रुपये के गहने, 3250 डॉलर और अन्य महंगे सामान की चोरी कर ली है। मामले की जानकारी मिलते ही पाटलिपुत्र थाना की पुलिस एफएसएल की टीम के साथ पहुंची। गार्ड को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मरीन इंजीनियर के घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। दो बदमाश कैमरे में कैद हुएं हैं। दोनों ने चेहरा ढंक रखा था। दोनों के हाथ में ताला और लॉक तोड़ने-काटने वाले हथियार थे। इन्हीं औजारों की मदद से बदमाशों ने दोनों फ्लैट का ताला काटा। ताला काटने से पहले बदमाशों ने दूसरे फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया था। फुटेज में दिख रहा है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे दोनों बदमाश अपार्टमेंट में घुसे और तीन बजे निकल गये। गार्ड ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह जल्दी ही सो गया था।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट