लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने दो बाइक सवार को रौंदा, 4 लोगों की मौत
बिहार के लखिसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि, जब दो बाइकों पर सवार 5 लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया।
LAKHISARAI: बिहार के लखिसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है कि, जब दो बाइकों पर सवार 5 लोग शादी समारोह से लौट रहे थे, इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। सभी शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
यह हादसा लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 के पास हुई। हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस ने शव को बरामद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनमें मुंगेर जिले के छोटी मिर्जापुर के रहने वाले अजय शर्मा के बेटे कुणाल कुमार (17 वर्ष), मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के नवटोलिया के रहने वाले खुशीलाल यादव के पुग्गु यादव (25 वर्ष) और मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के रहने वाले आशिक महतो ऋषि के बेटे लक्ष्मी महतो (45 वर्ष) और माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाले सहेंद्र महतो के 18 वर्षीय मनीष कुमार शामिल है। इसके अलावे सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे लखीसराय के हायर सेंटर रेफर किया गया है।