मनेर में हथियार के बल पर लाखों की लूट, कहां है पुलिस-प्रशासन?
हार में अपराधियों का राज कायम हो चुका है, मनेर में बाइक सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से सरेआम डेढ़ लाख रुपए लूट लिया है। इतना ही नहीं अपराधियों दहशत कायम करने के लिए पांच राउंड गोलीबारी भी की है
PATNA: बिहार में अपराधियों का राज कायम हो चुका है। सुशासन राज की सरकार में अपराधी प्रतिदिन बिहार पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए आराम से निकल जा रहे हैं। ऐसा मानों प्रदेश में बदमाशों के अंदर पुलिस-प्रशासन का कोई खौफ ही नहीं बचा हो। पुलिस के सुरक्षा के सारे दावे फुस्स हैं। ताजा मामला पटना से मनेर की है। जहां शुक्रवार को बाइक सवार 5 अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना मनेर थाना क्षेत्र के बस्ती रोड नेवाती मोहल्ला का है। जहां बाइक सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर एक व्यक्ति से सरेआम डेढ़ लाख रुपए लूट लिया है। इतना ही नहीं अपराधियों दहशत कायम करने के लिए पांच राउंड गोलीबारी भी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिस व्यक्ति से लूट की वारदात हुई है, वो व्यक्ति मनेर थाना का एजेंट है और अवैध बालू लागे ट्रैक्टर और ट्रैकों से वसूली हुई रुपया लेकर जा रहा था।
वहीं सूचना मिलने पर पहुंची मनेर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं।