सुरभि राज की हत्या के पीछे क्या है '7' नंबर का कनेक्शन, आखिर कौन है इस खौफनाक वारदात के पीछे?
सुरभि राज और उनके पति राकेश रौशन की शादी 7 मार्च 2018 को हुई थी। शादी के ठीक 7 साल बाद 7 मार्च 2025 को उनकी सालगिरह थी, और उसी दिन राकेश रौशन ने उन्हें गिफ्ट में एक थार गाड़ी दी। लेकिन, शादी के 7 साल बाद सप्ताह के 7वें दिन यानी शनिवार को, सुरभि पर 7 गोलियां दागी जाती हैं। क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक है या फिर इस रहस्यमयी नंबर 7 के पीछे कोई बड़ा राज छिपा है?

PATNACITY : पटना में एशिया अस्पताल की संचालिका सुरभि राज की शनिवार को दिनदहाड़े हत्या के बाद से पुलिस को अबतक ठोस सुराग हाथ नहीं लगे हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि ना किसी ने गोली की आवाज सुनी और ना ही हत्यारे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। वारदात के बाद सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई। सुरभि राज को उनके ही केबिन में गोली मारी गई थी, और वह भी दिनदहाड़े! अब सवाल उठ रहा है कि आखिर कौन था वो शातिर अपराधी जो इतनी बेरहमी से हत्या कर फरार हो गया।
सबसे बड़ी बात, किसी को भनक तक नहीं लगी। घटना के बाद से पूरे अस्पताल में सनसनी फैली है। चौंकाने वाली बात यह भी है कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे। क्या ये सिर्फ एक संयोग था या फिर किसी साजिश का हिस्सा? यही नहीं, वारदात के बाद अस्पताल के स्टाफ और सफाईकर्मियों ने मौके पर गिरे खून को तुरंत साफ कर दिया। क्या सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई? अबतक पुलिस के हाथ लगे हैं सिर्फ गोलियों के खोखे, लेकिन कातिल अब भी फरार है।
सुरभि राज की गोली मारकर हत्या करने के बाद उन्हें सिटी से पटना एम्स अस्पताल क्यों ले जाया गया, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं, इस हत्या को लेकर विपक्ष ने भी कई सवाल खड़े किए हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार विधान परिषद के बाहर हाथ में तख्ती लिए सरकार पर निशाना साधा। राबड़ी देवी ने कहा कि इस वारदात से सुशासन की पोल खुल गई है।
अब जरा इस दिलचस्प संयोग पर गौर कीजिए। सुरभि राज और उनके पति राकेश रौशन की शादी 7 मार्च 2018 को हुई थी। शादी के ठीक 7 साल बाद 7 मार्च 2025 को उनकी सालगिरह थी, और उसी दिन राकेश रौशन ने उन्हें गिफ्ट में एक थार गाड़ी दी। लेकिन, शादी के 7 साल बाद सप्ताह के 7वें दिन यानी शनिवार को, सुरभि पर 7 गोलियां दागी जाती हैं। क्या ये सिर्फ एक इत्तेफाक है या फिर इस रहस्यमयी नंबर 7 के पीछे कोई बड़ा राज छिपा है?
आपको बता दें कि हत्या से 7 घंटे पहले ही सुरभि और राकेश के बीच विवाद हुआ था। क्या इस हत्या का कोई कनेक्शन उनके रिश्ते से है? या फिर अस्पताल के अंदर ही कोई ऐसा है जो इस साजिश का मास्टरमाइंड है? पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। क्या सुरभि राज की हत्या की गुत्थी सुलझ पाएगी? क्या पुलिस अपराधियों तक पहुंच पाएगी? सबसे बड़ा सवाल-क्या यह सिर्फ एक हत्या है या फिर इसके पीछे कोई गहरी साजिश है? ये सारे सवाल अभी भी अनसुलझे हैं।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट