बिहार में भीषण सड़क हादसे में आरजेडी नेता समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत, सियासी गलियारे में शोक की लहर
अरवल में भीषण सड़क हादसे में आरजेडी नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना करपी-इमामगंज रोड की है, जहां का दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर हो गई।
ARWAL: जिले में मंगलवार की रात हुए भीषण सड़क हादसे में आरजेडी नेता समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना करपी-इमामगंज रोड की है, जहां का दो बाइकों की हुई आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार दी थी की एक बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरजेडी के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लालबहादुर की अस्पताल जाने के क्रम में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार में मातम पसर गय, वहीं सियासी गलियारे में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक आरजेडी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष और उनका भतीजा बाइ से रावण दहन देखने अरवल गए थे। लौटते वक्त रामनगर मुसहरी के पास भीषण हादसा हो गया, जिसमें दोनों की मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार लोगों की शिनाख्त भुआपुर के विकास, गोल्डन और नीरज के रूप में हुई है।
पटना से डेस्क की रिपोर्ट
Manshi Pandey