रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में सोमवार की देर शाम रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी पीयूष कुमार मीरगंज थाने के सवरेजी गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र है। मौके से गिरफ्तार रोहित कुमार इसी गांव का विनोद वर्मा का पुत्र है।

रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश को पैर में लगी गोली

GOPALGANJ : गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में सोमवार की देर शाम रंगदारी की रकम लेने पहुंचे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश को पैर में गोली लगने से जख्मी हो गया। जख्मी पीयूष कुमार मीरगंज थाने के सवरेजी गांव निवासी राजू वर्मा का पुत्र है। मौके से गिरफ्तार रोहित कुमार इसी गांव का विनोद वर्मा का पुत्र है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश फरार हो गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल, तीन जिन्दा कारतूस, एक खोखा, एक चाकू, तीन मोबाइल, एक फाइटर तथा एक लोहे का दाब बरामद किया है। 

मीरगंज थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि मीरगंज शहर के सोनार टोली निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र प्रवीण सोनी से बदमाशों ने 5 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की थी, जिसमें एफआईआर दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। इस बीच सोमवार की शाम बदमाशों ने फिर फोन कर पैसे मांगे। पीड़ित प्रवीण सोनी से इसकी सूचना पुलिस को दी। उसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और व्यवसायी को एक लाख रूपये लेकर जाने को कहा। जब व्यवसायी प्रवीण सोनी नरइनिया मंदिर के पास पहुंचा तो बदमाशों ने फोनकर उसे सवरेजी कब्रिस्तान के पास बुलाया। जब प्रवीण सोनी कब्रिस्तान के पास पहुंचा तो बदमाश वहीं पर पैसे रखकर जाने को कहा।

 उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचने की कोशिश की। इस बीच बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी फायरिंग में बदमाश पीयूष कुमार के पैर में गोली लग गई, जिससे वह जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं मौके से भाग रहे बदमाश रोहित कुमार को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारी पुलिस को मिली है। पुलिस मौके से फरार एक बदमाश व अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष अनिल कुमार, सबइंस्पेक्टर विनीत विनायक, दीपिका रंजन, प्रवीण कुमार आदि शामिल थे।