भागलपुर से पटना आने के लिए बुक कराया स्कॉर्पियो, बीच रास्ते में ही ड्राइवर को बेहोश कर गाड़ी लेकर हुए फरार, अब पटना पुलिस ने किया खुलासा, इतने अंदर..
पटना सिटी में बीते 31 जनवरी को हुए स्कॉर्पियो लूटकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना के बाईपास थाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों अपराधी कि पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है। पटना सिटी एएसपी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
PATNACITY/PATNA: पटना सिटी में बीते 31 जनवरी को हुए स्कॉर्पियो लूटकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना के बाईपास थाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों अपराधी कि पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को भी जब्त कर लिया है। पटना सिटी एएसपी ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी।
पटना सिटी एएसपी ने बताया कि बीते 31 जनवरी को अपराधियों ने भागलपुर से पटना जाने के लिए स्कॉर्पियो बुक किया था। लेकिन बीच रास्ते में ही अपराधियों ने स्कॉर्पियो चालक को नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया, जिसके बाद उसकी गाड़ी और उसे लूटकर उसे एक झाड़ी में फेंक दिया और फरार हो गए। पटना के बाईपास थाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों अपराधियों की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और वाहन भी जब्त कर ली है। फिलहाल सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट