बगहा में भीषण आगलगी, 150 घर जलकर राख, आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी हुई खराब, ठीक करते-करते सबकुछ जलकर हुआ तबाह

बगहा में दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना ने भारी तबाही मचाई है। गंडक दियारा पार ठकराहा के भतहवा जगीराहा अंतर्गत हरिजन टोली बस्ती में आग लगने से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं।

बगहा में भीषण आगलगी, 150 घर जलकर राख, आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी हुई खराब, ठीक करते-करते सबकुछ जलकर हुआ तबाह
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BAGHA: बिहार में आसमान से आग बरस रही है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका है। ऐसे में आगलगी की घटनाओं में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश के बगहा में दो अलग-अलग जगहों पर आगलगी की घटना ने भारी तबाही मचाई है। गंडक दियारा पार ठकराहा के भतहवा जगीराहा अंतर्गत हरिजन टोली बस्ती में आग लगने से सैकड़ों घर जलकर राख हो गए हैं। दो लोगों की जिंदा जलने की खबर है। आधा दर्जन लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं। हद तो तब हो गई जब आग बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी मौके पर खराब हो गयी।

बगहा के बरवल मंझरिया गांव में फसल की पुंज में आग लग लगी है। दूसरी ओर गंडक दियारा पार के भतहवा जगीराहा गांव की हरिजन टोली बस्ती पूरे तरीके से राख में तब्दील हो गया। बताया जा रहा है की दोपहर के वक्त लोग खाना खाकर आराम फरमा रहे थे तभी अचानक आग लग गई। तेज पछुआ हवा के कारण पूरे इलाके में आग तेजी से फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों घर जलकर राख हो गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी खराब हो गई। दमकल कर्मी मशीन ठीक करने में जुटे रहे, तब तक सारा घर जलकर राख हो गया। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक इस आगजनी में 5 लोगों के जलकर मरने और आधा दर्जन लोगों के झुलसने की खबर है। हालांकि प्रशासन दो लोगों के जलकर मरने की पुष्टि कर रहा है।