बेगूसराय में SSB जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार में मचा कोहराम, उत्तराखंड में थे पोस्टेड

बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक एसएसबी जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार वालों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है...

बेगूसराय में SSB जवान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, परिवार में मचा कोहराम, उत्तराखंड में थे पोस्टेड
Image Slider
Image Slider
Image Slider

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक एसएसबी जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। जिसके बाद परिवार वालों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। 

मृतक एसएसबी की पहचान गढहरा वार्ड नंबर 17 के रहने वाले सुरेश चौधरी के पुत्र लक्ष्मण चौधरी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि लक्ष्मण चौधरी एसएसबी में हवलदार के रूप में उत्तराखंड में पोस्टेड थे। दो दिन पहले ही छुट्टी में अपने घर लौटे थे। अचानक सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कयास लगाया जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।