राज्य कर आयुक्त कार्यालय का चपरासी 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा विजिलेंस टीम के हत्थे..?

पटना से आई विजिलेंस की टीम ने राज्य कर आयुक्त विभाग के एक चपरासी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस स्थित राज्य कर आयुक्त कार्यालय में तैनात चपरासी शंकर कुमार को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

राज्य कर आयुक्त कार्यालय का चपरासी 75 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा विजिलेंस टीम के हत्थे..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAHARSA : पटना से आई विजिलेंस की टीम ने राज्य कर आयुक्त विभाग के एक चपरासी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस स्थित राज्य कर आयुक्त कार्यालय में तैनात चपरासी शंकर कुमार को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है।

बताया जा रहा है कि एक व्यवसायी के बैंक खाते पर लगे होल्ड को सेटल कराने के एवज में राज्य कर आयुक्त अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और घूस की रकम लेते ही चपरासी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।