बंद मकान का ताला तोडकर 6 लाख नगद व 34 लाख के जेवरात पर हाथ साफ...

इसे लेकर गुरूवार को पडोसी ने फोन कर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर मैं और मेरी मां जब घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा बिखरे पडे हुए थे. चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा व बडा बक्सा का ताला तोडकर करीब पांच लाख नगद रूपये व सोने व चांदी के कीमती जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है.

बंद मकान का ताला तोडकर 6  लाख नगद व 34 लाख के जेवरात पर हाथ साफ...

पटना : दानापुर में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते रात बेखौफ चोरों ने थाना क्षेत्र के गोलापर उतरी मोड छोटी देवी मंदिर के समीप बंद मकान का ताला तोडकर 6  लाख नगद व 34 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर लेने का मामला सामने आया है. चोरों ने घर के सभी कमरों  को आराम से खंगाल दिया है. 

बता दें, नगर में लगातार चोरी, छिनतई, लूट, बाइक चोरी, मोबाइल छीनने की घटना घट रही है. जिससे पुलिसिया गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खडा हो गया है. सूचना मिलने के बाद एएसपी दीक्षा व थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन करने में जुट गये है. इस गृहस्वामी स्व सुभाष सिंह की पुत्री रिमझिम सिंह उर्फ मुन्नी ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. अपने लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिन से अपने जख्मी भाई हर्ष सिंह उर्फ गोलू का पाटलिपुत्र पटना के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है. उन्होंने बताया कि मैं और मां रेखा देवी घर में ताला बंद कर जख्मी गोलू का देखभाल के लिए अस्पताल रह रहे थे.

इसे लेकर गुरूवार को पडोसी ने फोन कर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर मैं और मेरी मां जब घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारा बिखरे पडे हुए थे. चोरों ने कमरे में रखे आलमीरा व बडा बक्सा का ताला तोडकर करीब पांच लाख नगद रूपये व सोने व चांदी के कीमती जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये है. उन्होने बताया कि, छह लाख नगद, चार पीस सोने के चेन, दो पीस नथीया, दो मंगलसूत्र, आठ पीस अगुंठी व एक पीस ब्रासलेट समेत कीमती सामान चोरी कर लेने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि गोलापर उतरी मोड छोटी देवी मंदिर के पास बंद घर में चोरी की घटना हुई है. 

उन्होंने बताया कि, गृहस्वामी के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन किया किया जा रहा है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि चोरों का पहचान किया जा सकेंगे. जल्द चोरों गिरोह का सुराग लगाने का दावा किया गया है.