बेगूसराय में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जलकर दो लड़कों की मौत
बिहार के बेगूसराय से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई है। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गौतम धाम के पास एसएच-55 पर शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां दो बाइक की सीधी टक्कर में दो लड़कों की मौत हो गई है। दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार गौतम धाम के पास एसएच-55 पर शनिवार की सुबह दो बाइकों के बीच सीधी टक्कर हो गयी। इससे दोनों बाइक में आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी बाइक चालक दो युवकों को भागने तक मौका नहीं मिला और जिंदा जल गए।
वहीं बाइक पर सवार दो अन्य युवक दूर गिरने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी ही गए। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। आग लगने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि किसी की हिम्मत नहीं पड़ी और बाइक धू-धू कर जलती रही।
घटना की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। अग्निशमन वाहन भी पहुंच कर आग बुझाने का काम किया। पुलिस जांच में जुट गयी है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी ने दो युवकों के जिंदा जलने की पुष्टि की है। वहीं दो अन्य जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।