बिहार में घर के दरवाजे पर बैठे सास-बहू को ट्रक ने रौंदा, पांच लोग घायल, हंगामा
बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने घर के दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंद दिया, जिसमें सास-बहू की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कैथवलिया-लौरिया रोड में उत्तरवाहिनी पुल के भटहा के पास की है
BETTIAH: बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां एक बेकाबू ट्रक ने घर के दरवाजे पर बैठे लोगों को रौंद दिया, जिसमें सास-बहू की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना कैथवलिया-लौरिया रोड में उत्तरवाहिनी पुल के भटहा के पास की है। घायलों को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि जिस घर में यह हादसा हुआ है उनके यहां 10 मार्च को शादी होने वाली है। मृतकों की पहचान विजय मुखिया की 35 वर्षीय पत्नी सुगंधी देवी और बाबूलाल मुखिया की 60 वर्षीय पत्नी सोमारी देवी के रूप में हुई है। सुगंधी देवी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घटना में घायल हुई सोमारी देवी ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया।
वहीं दुर्घटना में घायल होने वालों में 50 वर्षीय रुसुन्ति देवी, छह वर्षीय सोनम कुमारी, 10 वर्षीय सुधा कुमारी शामिल हैं। सभी सेनुआरिया और चनपटिया के रहने वाले हैं। भागने के दौरान ट्रक की एक बाइक से टक्कर हो गई। इसमें बाइक चालक मुरारी कुमार शर्मा (32 वर्ष) और कुंदन कुमार (20 वर्ष) भी जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज सीएचसी चनपटिया और जीएमसीएच बेतिया में चल रहा है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवा ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया। पिटाई कर दी। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद सड़क जाम कर लोगों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर सिरसिया ओपी और चनपटिया थाने की पुलिस के साथ अंचल अधिकारी भी पहुंचे। मामले को शांत कराया। घटना से उग्र ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। हाइवा ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।