राजधानी पटना में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश

राजधानी पटना में पुलिस महकमे को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके के एक गेस्ट हॉउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पांच युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है।

राजधानी पटना में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - राजधानी पटना में पुलिस महकमे को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने फुलवारीशरीफ इलाके के एक गेस्ट हॉउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पांच युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। 

हम आपको बता दे कि राजधानी के फुलवारीशरीफ के वृंदावन कॉलोनी रोड नंबर-2 में स्थित अतिथि गेस्ट हाउस में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पांच युवतियों को पुलिस ने मुक्त कराया है। मौके से आपत्तिजनक सामान और शराब की बोतलें बरामद की गई हैं। कमरे में एक प्रेमी जोड़ा भी पुलिस को मिला जिसका सत्यापन किया जा रहा है। एक युवती के कर्ज नहीं चुकाने पर उसे जबरन देह व्यापार में धकेला गया था।

वहीं, गिरफ्तार आरोपियों में गेस्ट हाउस के मैनेजर के अलावा कंकड़बाग निवासी रंजीत, विकास, रौकी, बंटी, मुन्ना व भुसौला निवासी ऋषभ शामिल हैं। वहीं, गेस्ट हाउस का मालिक मिथिलेश महतो फरार है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। देह व्यापार में संलिप्त 22 वर्षीय युवती ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि उसकी मां बीमार थी। एम्स में उनका इलाज चल रहा था। उसे पैसे की जरूरत थी तो एक व्यक्ति ने उसकी मुलाकात मिथिलेश से करवाई। उसने युवती को 20 हजार रुपये कर्ज के रूप में दे दिए। इसके बाद जब रुपये देने में देरी होने लगी तो मिथिलेश उसे प्रताड़ित करने लगा। उसने कई बार युवती को धमकी भी दी। अंत में मिथिलेश ने ही युवती को जिसमफरोशी के धंधे में धकेल दिया।

आपको बताते चलें कि, गेस्ट हाउस में जिस्मफरोशी का धंधा होने की खबर मिलने के बाद पुलिस टीम ग्राहक बनकर वहां पहुंची। पता चला कि सारे कमरे बुक हैं। इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी कर दी। कमरों की तलाशी के बाद वहां मौजूद युवक-युवतियों से पूछताछ की गई तो हकीकत सामने आई। पूर्व में इस गेस्ट हाउस का नाम लक्की था। बाद में इसका नाम बदल अतिथि गेस्ट हाउस कर दिया गया।