‘अब मुखिया के चुनाव में भी पीएम मोदी करेंगे प्रचार’ प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर मीसा भारती ने कसा तंज

दानापुर में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने शाहनवाज हुसैन के दिए बयान पर बड़ा पलटवार किया है।

‘अब मुखिया के चुनाव में भी पीएम मोदी करेंगे प्रचार’ प्रधानमंत्री के बिहार दौरे पर मीसा भारती ने कसा तंज
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR: दानापुर में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार मीसा भारती ने शाहनवाज हुसैन के दिए बयान पर बड़ा पलटवार किया है। मीसा भारती ने तंज कसते हुए कहा कि शाहनवाज जी ने बिल्कुल सही कहा है, मोदी जी के चेहरे को ही देखकर के किसानों की आय जो उन्होंने दोगुनी नहीं की, एमएसपी लागू नहीं की है तो मोदी जी का चेहरा देखकर आज देश की जनता और खास तौर पर बिहार की जनता वोट दे रही है। मोदी जी ने जो नौजवानों से प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, मोदी जी का चेहरा देखकर नौजवान भाई इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं।

जो महंगाई कम करने का वादा उन्होंने किया था। नरेंद्र मोदी जी ने जितनी हमारी महिलाएं हैं, मोदी जी का चेहरा याद कर करके इंडिया गठबंधन को आज वोट दे रही हैं बिल्कुल सही कहा है शाहनवाज हुसैन जी ने

वहीं 12 तारीख को मोदी जी का रोड शो के लेकर मीसा भारती ने कहा कि अब तो मुखिया का चुनाव भी मोदी जी से करवाएंगे। भाजपा के एनडीए गठबंधन के कोई भी एक नेता ऐसा नहीं है जो अपने चेहरे पर चुनाव लड़ता हो। पिछले 10 वर्षों में चाहे वो मुखिया का चुनाव चाहे वह विधायक का चुनाव हो चाहे वह एमपी का चुनाव हो सारे लोग मोदी जी का चेहरा दिखा करके चुनाव लड़े। लेकिन मोदी जी ने जिस तरह देश की जनता को खासतौर पर बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। विशेष राज्य का दर्जा देंगे, विशेष पैकेज देंगे, बेरोजगारी दूर करेंगे, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लख रुपए देंगे, महंगाई कम करेंगे किसान के आय काम करेंगे, यह सब बातों को देखकर जनता खासकर इंडिया गठबंधन को वोट कर रहे हैं।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट