चिराग पासवान ने CM नीतीश के दुलरुआ केके पाठक के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- स्कूलों में छुट्टी हो, अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग

बेगूसराय में भी काफी बच्चे गर्मी के कारण स्कूल में ही बेहोश हो गए। इसपर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बिना नाम लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमला किया है.

चिराग पासवान ने CM नीतीश के दुलरुआ केके पाठक के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- स्कूलों में छुट्टी हो, अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग

PATNA: बिहार में आसमान से बरस रही आग से लोगों का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो चुका है। ऐसे में बिहार के सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है और कड़ाई के साथ पढ़ाई चालू कर दी गई है। जिसके कारण कई बच्चों के बेहोश होने की खबरें सामने आ रही है। शेखपुरा में आज दर्जनों बच्चे जानलेवा गर्मी के कारण बेहोश हो गए। वहीं बेगूसराय में भी काफी बच्चे गर्मी के कारण स्कूल में ही बेहोश हो गए। इसपर एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बिना नाम लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक पर हमला किया है.

लगातार गर्मी के कारण स्कूलों में बच्चे परेशान हो रहे हैं, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह गंभीर विषय है इसे गंभीरता से लेना चाहिए. अगर कहीं पर भी कोई लापरवाही है तो बिहार सरकार सुनिश्चित कर उसे दूर करे. जिस तरीके से स्वाभाविक रूप से गर्मी बढ़ रही है, ऐसे में बच्चों के स्कूल में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए की उन्हें परेशानी ना हो.

विपक्ष पर चिराग का हमला: वहीं चिराग पासवान ने विपक्ष पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कुछ भी कहें लेकिन देश की जनता जानती है कि देश में जब कांग्रेस का राज पचपन साल तक रहा है कोई भी योजना गरीब किसान और महिलाओं के लिए उन्होंने नहीं लायी. मोदी जी ने ये सब कर दिखाया है. जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. इस बार भी मोदी के नाम पर ही मुहर लगा रही है.