'जन विश्वास यात्रा' पर निकलने से पहले सीएम नीतीश पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा- नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन...

राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने पूजा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलाई. उसके बाद अपने मां-पिता राबड़ी और लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और भाजपा पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा सीएम नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन.

'जन विश्वास यात्रा' पर निकलने से पहले सीएम नीतीश पर हमलावर हुए तेजस्वी, कहा- नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन...

Patna:- बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज यानी 20 फ़रवरी से 'जन विश्वास यात्रा' की शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके लिए वे पटना से मुजफ्फरपुर निकल गये हैं. दरअसल मुजफ्फरपुर से ही वे आधिकारिक रूप से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे.

बता दें, राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर के लिए निकलने से पहले तेजस्वी यादव ने पूजा-अर्चना की और गाय को रोटी खिलाई. उसके बाद अपने मां-पिता राबड़ी और लालू यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश और भाजपा पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा सीएम नीतीश के पास ना तो कोई विजन है और ना ही गठबंधन से अलग होने का कोई रीजन. जनता मालिक है और वे अब अपने मालिक के बीच जा रहे हैं.

मालूम हो, इस यात्रा को लेकर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा- जनता के विश्वास को तेजस्वी ने जीता है,उसी विश्वास को बढाने के लिए तेजस्वी यादव आज से यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं. तेजस्वी मतलब नौकरी,तेजस्वी मतलब विश्वास,आज से जनता के बीच तेजस्वी यादव रहेंगे, लोगों को बताएंगे कि 17 महीने में उन्होंने जनता के लिए क्या किया, लोग कुर्सी के खातिर गठबंधन तोड़ दिए,अब जनता फैसला लेगी.

 

 

 

.