पटना में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या, पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोर्ट में पेशी के लाए गए अपराधी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना दानापुर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रुप में हुई है...

पटना में दिनदहाड़े कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार की गोली मारकर हत्या, पेशी के लिए लाया गया था कोर्ट

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां कोर्ट में पेशी के लाए गए अपराधी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना दानापुर की बताई जा रही है। मृतक की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार के रुप में हुई है। घटना के बाद दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार दानापुर व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के लिए ले जाते समय अभिषेक पर हमला किया गया। पुलिसकर्मी की मौजूदगी में हमला होने से मौके पर हड़कंप मच गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक यह वारदात शुक्रवार दोपहर को हुई। जेल में बंद अपराधी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को दानापुर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक बिहटा का रहने वाला था। उस पर कई मामले दर्ज थे। हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने गोली मारने वाले दो शख्स को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

घटना की पुष्टि करते हुए पटना पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने बताया कि अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बिहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरपुर का निवासी था जो हत्या समेत कई मामलों में आरोपी था और फिलहाल वो बेउर जेल में बंद था जिसको आज पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया जा रहा था इसी दौरान दो की संख्या में रहे अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी जिसमें अभिषेक उर्फ छोटे सरकार को गोली लगी बताया जा रहा है कि छोटी सरकार की गोली लगने से मौत हो चुकी है। घटना सर से चार खोखा बरामद किया गया है घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसे पूछताछ की जा रही है बताया जा रहा है की गोली चलाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

सुपारी लेकर पूर्व विधायक की बेटी पर किया था हमला

मृतक अभिषेक उर्फ छोटे सरकार एक सुपारी किलर था। मढौरा के पूर्व विधायक सुरेंद्र शर्मा ने उसे अपनी ही बेटी की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पिछले साल अभिषेक ने पैसे लेकर पूर्व एमएलए की बेटी पर हमला किया था, जिसमें वह बच गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। इस केस में वह अपने भाई राहुल के साथ बेऊर जेल में सजा काट रहा था।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट