पटना, बिहटा, नौबतपुर समेत कई इलाकों में भू-माफियाओं का राज, धौंस दिखाने के लिए हथियार से लैस प्राइवेट बॉर्डीगार्ड भी रखते हैं साथ, पटना पुलिस मौन क्यों..?
शनिवार 22 जून को फुलवारी शरीफ हारूण नगर सेक्टर 2 स्थित बजरंग कॉलोनी में 35 राउंड फायरिंग मामले में अब तक पटना पुलिस हवा में तीर चला रही है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरा फुटेज के बाद भी अब तक खाली हाथ है।
PHULWARI SHARIF/PATNA: शनिवार 22 जून को फुलवारी शरीफ हारूण नगर सेक्टर 2 स्थित बजरंग कॉलोनी में 35 राउंड फायरिंग मामले में अब तक पटना पुलिस हवा में तीर चला रही है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरा फुटेज के बाद भी अब तक खाली हाथ है। बताते चलें कि हारून नगर सेक्टर 2 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी। इस घटना में साहिल नाम युवक को हाथ में गोली लगी थी। जिसे इलाज के लिए आनन फानन में एम्स में भर्ती कराया गया।
मामला गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में बजरंगबली कॉलोनी हारून नगर सेक्टर 2 में एक जमीन को लेकर ताजुद्दीन और नौशाद मलिक के समर्थकों ने कई राउंड गोलीबारी की थी जिसमें पुलिस ने जो खोखा बरामद किया था। बिल्डर आरोपित नौशाद मलिक को कुछ वर्ष पूर्व सरकारी बॉडीगार्ड भी मिल चुका था। इसके अलावा इलाके में अपनी धौंस जमाने के लिये उसने हथियार से लैस निजी अंगरक्षक भी रखे थे। जमीन पर कब्जा करते वक्त वह इनका इस्तेमाल करता था। नौशाद की पहुंच पुलिस महकमे में भी ऊपर तक थी। इसी वजह से हर बार वह अपने उपर लगे आरोपों को रफा-दफा दिया करता था।गोलीबारी की घटना के दिन नौशाद के साथ पाटलिपुत्र के मैनपुरा का रहने वाले बाइकर्स गिरोह का एक सरगना भी था।
स्थानीय लोगों की मानें तो बाइकर्स गिरोह का वह सरगना पूर्व में हत्या सहित अन्य मामलों में जेल भी जा चुका है।कुछ वर्ष पूर्व एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया था। उधर,हारूण नगर में घटनास्थल के पास एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज डिलीट करने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक पर केस दर्ज करेगे।नौशाद की गिरफ्तारी के लिये सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव धीमान के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि अब तक उसका सुराग नहीं मिल सका है। जल्द ही नौशाद और उसके गुर्गों का वारंट पुलिस लेगी।