2024 लोस चुनाव के नतीजे से पहले नीतीश कुमार आज जाएंगे दिल्ली, चर्चाओं का बाजार गर्म
बीते दिन 1 जून को 7वें चरण के मतदान के समाप्त होने के साथ 2024 लोकसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है। 4 जून को रिजल्ट आने वाले हैं। इन्हीं सबके बीच तमाम न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आ चुके हैं। जिसमें देश में तीसरी बार लगातार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इन्हीं सबके बीच बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज दिल्ली निकलने वाले हैं। सीएम नीतीश एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं।
PATNA: बीते दिन 1 जून को 7वें चरण के मतदान के समाप्त होने के साथ 2024 लोकसभा का चुनाव अब संपन्न हो चुका है। 4 जून को रिजल्ट आने वाले हैं। इन्हीं सबके बीच तमाम न्यूज चैनलों पर एग्जिट पोल आ चुके हैं। जिसमें देश में तीसरी बार लगातार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। इन्हीं सबके बीच बिहार के मुखिया नीतीश कुमार आज दिल्ली निकलने वाले हैं। सीएम नीतीश एक दिवसीय दौरे पर दिल्ली जा रहे हैं।
आपको बता दें कि नीतीश कुमार के इस दौरे को निजी यात्रा बताया जा रहा है। हालांकि इस बात की सूचना मिल रही है। कि वो एनडीए के कई नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। बीते डेढ़ महीने से सीएम नीतीश चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। इस दौरान उनकी तबीयत भी बिगड़ी थी। जिसके चलते वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पाए थे। बताया जा रहा है कि सोमवार को नीतीश दिल्ली से वापस भी लौट आएंगे।
वहीं तमाम न्यूज चैनल्स और एजेंसियों के एग्जिट पोल को जेडीयू ने सराहा है। जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि अब विपक्ष ईवीएम पर ठीकरा फोड़ेगा। बिहार के एग्जिट पोल में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा रामविलास के एनडीए की भारी जीत का अनुमान है, वहीं आरजेडी, कांग्रेस और वाम दलों के महागठबंधन 10 सीटों तक भी पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।