नीतीश कुमार के 10 सांसदों को तोड़ रही बीजेपी, एनडीए में नहीं रहेगी जेडीयू, संजय राउत का बड़ा दावा

बिहार के सियासी गलियारे में मची उठा-पटक के बीच शिवसेना(यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आग में घी डालने का काम किया है। संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू के 10 सांसदों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है

नीतीश कुमार के 10 सांसदों को तोड़ रही बीजेपी, एनडीए में नहीं रहेगी जेडीयू, संजय राउत का बड़ा दावा

PATNA: बिहार के सियासी गलियारे में मची उठा-पटक के बीच शिवसेना(यूबीटी) के नेता संजय राउत ने आग में घी डालने का काम किया है। संजय राउत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू के 10 सांसदों को तोड़ने की कोशिश में लगी हुई है। जेडीयू बीजेपी के साथ ज्यादा दिनों तक गठबंधन में टिकने वाली नहीं है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि भाजपा बिहार में अपने सहयोगी को पीठ में छुरा घोंप रही है।

उन्होंने कहा, "भाजपा बिहार में नीतीश कुमार के साथ गठबंधन में है, लेकिन अब वह जेडीयू के 10 सांसदों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इससे नीतीश कुमार बेचैन हैं। मुझे शक है कि वह NDA में बने रहेंगे या नहीं।" संजय राउत ने यह भी कहा कि जेडीयू शायद 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के साथ चुनाव नहीं लड़ेगी।