सीएम नीतीश ने गृह विभाग रखा अपने ही पास तो सम्राट चौधरी को मिला वित्त और भवन निर्माण, विजय सिन्हा को पथ निर्माण और पर्यावरण विभाग- सूत्र
बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में मची हलचल के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम की शपथ लिए सम्राट चौधरी को वित्त और भवन निर्माण विभाग मिला है तो वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग मिला है।
PATNA: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में मची हलचल के बीच बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम की शपथ लिए सम्राट चौधरी को वित्त और भवन निर्माण विभाग मिला है तो वहीं दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को पथ निर्माण विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग मिला है। गृह विभाग सीएम नीतीश कुमार ने अपने पास ही रखा है। श्रवण कुमार को उद्योग विभाग मिला है। वहीं एक बार फिर शिक्षा विभाग विजय कुमार चौधरी के हिस्से आया है।
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को आरजेडी का साथ छोड़ते हुए महागठबंधन की सरकार गिरा दी थी। जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन एक बार फिर से थामा और घर वापसी बोलकर एनडीए की सरकार का गठन किया है। उनके साथ कुल 8 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया, जिसमें सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने डिप्टी सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण किया था। वहीं शपथ ग्रहण के दौरान सीएम नीतीश ने जल्द मंत्रिमंडल विस्तार का भरोसा दिलाया था।