केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करें लालू

नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा जुबानी हमला किया है। बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करें और उनके फोटो का लॉकेट बनाकर अपने गले में टांग ले।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- नीतीश के पैर छूकर प्रणाम करें लालू
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: नरेंद्र मोदी सरकार में कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा जुबानी हमला किया है। बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने कहा है कि लालू यादव नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करें और उनके फोटो का लॉकेट बनाकर अपने गले में टांग ले। उन्होंने यह भी कहा कि देश में लालू यादव से कमजोर नेता कोई नहीं है क्योंकि जो परिवार से बाहर नहीं निकल सकता उससे कमजोर कोई नहीं हो सकता। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी लालू यादव के एक बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। आरजेडी के सुप्रीमो ने अपनी पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान यह कहा था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बहुत कमजोर है। यह अगस्त महीने में गिर जाएगी।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी लालू प्रसाद यादव के बयान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने और उलझाए रखने के लिए लालू जी ऐसा बोलते रहते हैं। सभी जानते हैं कि राजद ने कितनी सीटों पर चुनाव लड़ा और कितनी पर उनकी जीत हुई। ऐसी बातें बोलकर 5 सालों तक कार्यकर्ताओं को फंसा कर रखना उनकी मजबूरी है। इधर भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने भी लालू के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के बातों का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें बोलने की आदत है।

शुक्रवार को राजद ने अपना 28 स्थापना दिवस समारोह मनाया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद राजद की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि अगस्त में केंद्र सरकार गिर जाएगी। केंद्र में सबसे कमजोर सरकार है। यह कुछ दिनों की मेहमान है क्योंकि जनता के जनादेश का पालन नहीं किया गया। गिरिराज सिंह ने शनिवार को लालू यादव के इसी बयान पर पलटवार किया। गिरिराज सिंह के आलावे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने लालू यादव पर उनके बयान के लिए निशाना साधा।