ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने ज्वेलरी दुकान से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत

मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला अहियापुर इलाके का है, जहाँ दिनदहाड़े दो शातिर बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया।

Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24DESK: मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला अहियापुर इलाके का है, जहाँ दिनदहाड़े दो शातिर बदमाशों ने एक ज्वेलरी दुकान को अपना निशाना बनाया। ग्राहक बनकर आए इन बदमाशों ने बड़ी ही चालाकी से लाखों रुपये मूल्य के सोने के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया और मौके से चंपत हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

शादी का झांसा देकर दुकान में घुसे थे बदमाश

पीड़ित ज्वेलरी शॉप दुकानदार राजा कुमार ने बताया कि दोपहर के समय दो युवक ग्राहक बनकर उनकी दुकान पर आए। उन्होंने दुकानदार से कहा कि उनके घर में शादी है और उन्हें सोने-चांदी के भारी गहने खरीदने हैं। दुकानदार उनकी बातों में आ गया और उन्हें तरह-तरह के डिजाइन दिखाने लगा। शातिरों ने काफी देर तक गहने देखे और कुछ जेवर पसंद कर उन्हें अलग रखवा दिया।

इसके बाद, बदमाशों ने दुकानदार से उन जेवरों का कुल बिल (हिसाब-किताब) बनाने को कहा। जब दुकानदार हिसाब करने में व्यस्त हुआ, तभी मौका पाकर एक बदमाश ने सोने के गहनों से भरा एक डिब्बा चुपके से उठाकर अपनी जैकेट की जेब में रख लिया। चोरी करने के बाद दोनों युवकों ने बड़ी ही सहजता से कहा कि वे अभी एटीएम से रुपये लेकर आते हैं और फिर गहने ले जाएंगे।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

काफी देर इंतजार करने के बाद जब दोनों युवक वापस नहीं लौटे, तो दुकानदार को शक हुआ। जब उन्होंने सामान का मिलान किया, तो सोने के जेवरों वाला एक डिब्बा गायब मिला। आनन-फानन में जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, तो दोनों बदमाशों की करतूत सामने आ गई। फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि किस तरह शातिर ने दुकानदार की नजर बचाकर जेवर गायब किए।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदार राजा कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस के पास सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध है, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है।