विजय सिन्हा ने नीतीश के इस मंत्री को बताया ‘बंधुआ मजदूर’, बोले- हिम्मत है तो ऐसा कर के दिखाएं

विजय सिन्हा ने जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि हिम्मत है तो भ्रष्टाचार पर एक शब्द बोलकर दिखाएं।।। ? मंत्री श्रवण कुमार का बहुत सारा पोथी-पत्रा हमलोग के पास आया हुआ है।

विजय सिन्हा ने नीतीश के इस मंत्री को बताया ‘बंधुआ मजदूर’, बोले- हिम्मत है तो ऐसा कर के दिखाएं

NALANDA: बिहार में बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बीजेपी नेताओं द्वारा जहां इस भर्ती को नीतीश सरकार का बड़ा घोटाला करार दिया गया है, वहीं जेडीयू सहित महागठबंधन के नेता भी पलटवार करने में पीछे नहीं हट रहे। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने नीतीश कुमार के एक मंत्री को बंधुआ मजदूर बता डाला है। सिन्हा ने मंत्री को ज्यादा ना छटपटाने की भी सलाह दे डाली है।

मंगलवार को नालंदा पहुंचे विजय सिन्हा ने जेडीयू नेता और मंत्री श्रवण कुमार आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने मंत्री श्रवण कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि हिम्मत है तो भ्रष्टाचार पर एक शब्द बोलकर दिखाएं।।। ? मंत्री श्रवण कुमार का बहुत सारा पोथी-पत्रा हमलोग के पास आया हुआ है। दया के पात्र हैं, इसलिए ज्यादा घबराइए और छटपटाइए मत।

विजय सिन्हा ने श्रवण कुमार को बंधुआ मजदूर बताते हुए कहा, "आपकी बंधुआ मजदूरी की व्यवस्था दिखाई पड़ती है। हाथ जोड़कर खड़ा रहिए दो पैसा कमाने के लिए यदि आपकी संपत्ति की जांच करा दिया जाएगा तो सच उजागर हो जाएगा। आपको बीजेपी और आरएसएस पर उंगली उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। भारतीय जनता पार्टी और संघ के लोग छाती ठोक कर भ्रष्टाचारी और अपराधी के विरुद्ध लड़ते हैं और बोलते हैं।" विजय सिन्हा बीते रविवार को ढाबे में सो रहे बीजेपी नेता के भाई की हत्या के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।

बता दें कि मंगलवार (31 अक्टूबर) को मंत्री श्रवण कुमार ने कहा था कि सरदार पटेल ने देश में कई अहम फैसले लिए थे। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जब हत्या हुई थी तो उसके बाद एक-एक हत्यारों को पकड़ने की पूरी कोशिश की गई। कुछ पकड़े भी गए।  हत्यारे आरएसएस के लोग ही निकले थे। चार फरवरी 1948 को भारत के प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार पटेल ने यह कहकर प्रतिबंध लगाया आरएसएस पर कि यह देश भक्तों को नहीं हत्यारों को और आतंकवादी को ट्रेनिंग दिलवाता है।

पटना से डेस्क की रिपोर्ट