गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर थर्राया पटना सिटी, अपराधियों ने घर के बाहर फायरिंग कर मचाई सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पटनासिटी में एक बार फिर से अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद से सारे अपराधी फरार हो गए है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ले की है

गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर थर्राया पटना सिटी, अपराधियों ने घर के बाहर फायरिंग कर मचाई सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY/ PATNA: पटनासिटी में एक बार फिर से अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद से सारे अपराधी फरार हो गए है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ले की है, जहां बिक्की कुमार पिता हीरालाल रजक के घर के बाहर अपराधियो ने क़ई राउंड फायरिंग की है जिसके बाद सारे अपराधी पिस्टल लहराते भाग निकले है।हालांकि इस गोलीबारी के बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है।

मामले में खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि खाजेकलां के हजारी मुहल्ले में तीन अपराधियो के द्वारा  बिक्की कुमार के घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस को क़ई खोखे औऱ गोली मिली है।हालांकि मामले की जांच जारी है।फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को क्यो अंजाम दिया है यह तो उनसभी के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।आपको बताये क़ई राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है ।खास कर पटनासिटी में इस महीने दर्ज़नो हत्या, लूट,गोलीबारी के मामले   चुकी है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट