बिहार में ध्वस्त पुलों का निर्माण करने वाली एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ईडी का छापा, पटना समेत कई ठिकानों पर एकसाथ रेड

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है कि ध्वस्त होने वाले पुलों का निर्माण करने वाली विवादित कंपनी के दफ्तर पर आज ईडी की छापा मारा है।

बिहार में ध्वस्त पुलों का निर्माण करने वाली एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी पर ईडी का छापा, पटना समेत कई ठिकानों पर एकसाथ रेड

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है कि ध्वस्त होने वाले पुलों का निर्माण करने वाली विवादित कंपनी के दफ्तर पर आज ईडी की छापा मारा है। यह छापा पटना में बोरिंग रोड और दीघा ऑफिस में की गई है। एसपी सिंगला कंपनी के दिल्ली और हरियाणा स्थित दफ्तर में भी ईडी अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। छापेमारी की कार्रवाई सुबह 7.00 बजे से शुरू हुई है। सिंगला कंपनी को बिहार में कई बड़े प्रोजेक्ट मिले हैं। जिनमें से भागलपुर खगड़िया अगवानी अप्रोच पुल का काम भी इसी कंपनी को दिया गया था। यह पुल हवा के हल्के से झोंके से ढह गया।

मिली जानकारी के अनुसार मनी लॉन्ड्रिंग की शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय की टीमें एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह-सुबह दबिश दी है. पटना के अलावा दिल्ली में भी कंपनी के ठिकानों पर रेड चल रही है. कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय समेत प्रोजेक्ट कार्यालयों में भी छापेमारी चल रही हैं. ईडी की टीम ठिकानों पर दस्तावेजों की खोल और पड़ताल कर रही है.

एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड एक प्रमुख निर्माण कंपनी है। पिछले साल जून महीने में भागलपुर के अगुवानी में गंगा नदी पर बना ढहने के बाद यह कंपनी चर्चा में आई थी। इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला करवा रही थी। निर्माण के दौरान दो बार यह पुल ढह गया। इसके बाद कंपनी पर घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने का आरोप लगा था। साथ ही केंद्र सरकार ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट भी किया था।