मेरठ: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AIMIM पार्षदों को बुरी तरह पीटा, शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर हुआ बवाल

यूपी नगर निकाय चुनाव में आज जीते हुए सदस्यों को शपथ दिलाई जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एआईएमआईएम सदस्यों को मेरठ में शपथ ग्रहण समारोह में बहुत बुरी तरह पीट दिया।

मेरठ: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AIMIM पार्षदों को बुरी तरह पीटा, शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर हुआ बवाल

मेरठ: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने AIMIM पार्षदों को बुरी तरह पीटा, शपथ ग्रहण समारोह में वंदे मातरम को लेकर हुआ बवाल

शुक्रवार को मेयर सहित निगम और नगर पंचायत का शपथ ग्रहण समारोह उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला स्थित चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय के नेताजी सुभाषचंद बोस प्रेक्षागृह में था। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत वंदे मातरम से शुरू हुई, वहीं जिसका एआईएमआईएम (All India Majlis‑e‑Ittehadul Muslimeen) के सदस्यों ने विरोध किया। बीजेपी के सदस्यों ने उन्हें खड़े होने को कहा और बस यही से ही विवाद की शुरुआत हो गई और मारपीट तक बात जा पहुंची। शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को हो रहा था। मेयर और पार्षदों को शपथ दिलाने मंच पर मेरठ कमिश्नर जे सेल्वा कुमारी  पहुंची हुई थीं। व्यवस्था जिलाधिकारी और एसपी ट्रैफिक सीओ भरी फोर्स के साथ मिलकर संभाले हुए थे। वहीं एआईएमआईएम के सदस्यों ने कहा कि वह राष्ट्रगान गा लेंगे, भारत हिंदुस्तान जिंदाबाद भी बोल देंगे, पर वंदे मातरम नहीं गाएंगे। उनका कहना है कि ये प्रोग्राम बीजेपी का नहीं है, ये मेयर और पार्षदों का है और यहाँ जितनी भी बीजेपी की गुंडागर्दी हुई है, वो सब जिलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में की गई है।