पटना में सरेआम बंदूक की नोक पर मेवा कारोबारी से 10 लाख की लूट, क्या कर रही पटना पुलिस..?

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बंदूक की नोक पर अपराधियों ने एक मेवा कारोबारी से 10 लाख लूटकर फरार हो गए। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के पास की है।

पटना में सरेआम बंदूक की नोक पर मेवा कारोबारी से 10 लाख की लूट, क्या कर रही पटना पुलिस..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बंदूक की नोक पर अपराधियों ने एक मेवा कारोबारी से 10 लाख लूटकर फरार हो गए। घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय के पास की है। शनिवार देर शाम बाइक पर सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है।

मिली सूचना के अनुसार सब्जी बाग के मेवा कारोबारी कार से 10 लाख रुपए लेकर चौक की ओर आ रहा था, तभी जब कार गायघाट व्यवहार न्यायालय के पास पहुंची तब दो बाइक सवार बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया और पिस्टल का भय दिखाते हुए पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद कारोबारी ने 2 घंटे के बाद पुलिस को सूचना दी कि उसके पास से 10 लख रुपए से भरा बैग अपराधी छीनकर फरार हो गए हैं।

वहीं इस मामले में पटना सिटी एसपी एस आर सारथ जानकारी देते हुए बताया कि व्यवहार न्यायालय के पास एक कारोबारी से 10 लख रुपए की लूट हुई है। पुलिस टेक्निकल तरीके से इस मामले में छानबीन कर रही है।

पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट