बिहार में बदमाशों के निशाने पर ATM, मुजफ्फरपुर में दो मशीनें काटकर 50 लाख ले उड़े लुटेरे

मुजफ्फरपुर में दो जगहों पर एटीएम काटकर लुटरों ने 50 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। शहर के भगवानपुर रेवा रोड में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई और सरैया थाना के बहिलवारा जवाहर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटा गया है।

बिहार में बदमाशों के निशाने पर ATM, मुजफ्फरपुर में दो मशीनें काटकर 50 लाख ले उड़े लुटेरे

PATNA: बिहार में अपराधियों का बोलबाला चरम पर है। हत्या, लूट, बलात्कार अब जैसे रोज की घटनाएं हो चली है। वहीं प्रदेश की पुलिस तो मानो मूकदर्शक बनी बैठकर नजारे का मजा ले रही होती है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां दो जगहों पर एटीएम काटकर लुटरों ने 50 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। शहर के भगवानपुर रेवा रोड में इंद्रप्रस्थ मार्केट स्थित आईसीआईसीआई और सरैया थाना के बहिलवारा जवाहर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटा गया है। सरैया में एटीएम से 31 लाख और भगवानपुर रेवा रोड स्थित एटीएम से 20 लाख रुपये कैश चोरी की चर्चा है।

मौके पर जांच को पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एटीएम संधारण करने वाली एजेंसी के लिखित देने पर ही चोरी गई राशि स्पष्ट हो पाएगी। एजेंसी वालों ने चोरी की गई राशि की जानकारी दी। दोनों जगहों से मिले सीसीटीवी फुटेज में एक ही हुलिया वाला अपराधी एटीएम में घुसने के साथ सीसीटीवी पर स्प्रे पेंट छिड़क उसे निष्क्रिय करते दिखा है। इसके बाद एटीएम काटा जाता है। रेवा रोड में मिले सीसीटीवी फुटेज में अपराधी सफेद लग्जरी कार से उतरकर रात दो बजकर तीन मिनट पर एटीएम की ओर जाते दिखे। सभी अपना चेहरा बांधे हुए थे। गैस कटर से काटा गया एटीएम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। एटीएम की साफ-सफाई करने वाली निजी एजेंसी का कर्मी पहुंचा तो एटीएम कटा देख बैंक को सूचना दी। इसके बाद सदर थानेदार अस्मित कुमार और अन्य एफएसएल की टीम के साथ शाम करीब चार बजे छानबीन को पहुंचे।

डीआईयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता भी दलबल के साथ आए। एफएसएल की टीम ने स्प्रे पेंट का फेंका डब्बा जब्त किया है। एटीएम से फिंगर प्रिंट उठाए गए हैं। सदर थानेदार ने बताया कि एटीएम को गैस कटर से काटा गया है। कैश बॉक्स गायब है। एटीएम संधारण करने वाली निजी एजेंसी एजीएस के अधिकारी के मिलान करने के बाद चोरी गई राशि स्पष्ट होगी।