नवादा में रिनॉल्ट कार में ले जा रहे 114 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई सन्नी कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने लग्जरी कार में रहे 114 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।

नवादा में रिनॉल्ट कार में ले जा रहे 114 बोतल विदेशी शराब जब्त, दो तस्कर भी गिरफ्तार

NAWADA: जिले के रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर एसआई सन्नी कुमार एवं एएसआई पंचम लाल धीरज ने लग्जरी कार में रहे 114 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को सफल बनाने को लेकर समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई सन्नी कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच उत्पाद बलों के सहयोग से किया जाता है।.

जांच के क्रम में उत्पादवलों ने ट्रिबर रिनॉल्ट संख्या जेएच02बीके4248 के इंजन एवं अन्य स्थानों पर बने तहखाने से कुल 114 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया है। जब्त शराब में मेकडवेल के 375 एमएल के 105 बोतल व 750 एमएल के सिग्नेचर नामक विदेशी शराब के 9 बोतल है। शराब की कुल मात्रा 46.125 लीटर है।लग्जरी कार में रखे शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार तस्करों की पहचान झारखण्ड के हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत रामचक गांव निवासी सफीक अंसारी के पुत्र अब्दुल वहाब एवं रामपुर गांव निवासी गणेश शर्मा के पुत्र सोनू पाण्डेय के रूप में हुई है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब एवं कार के अलावे गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों को मंगलवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। इस मौके पर उत्पाद एएसआई बिशु हेम्ब्रम,एएसआई धीरज लाल पंचम,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट