शराब तस्करी : चोरी और सीनाज़ोरी, शराब तस्कर ने किया ट्रेन पर पत्थरबाजी, घायल हुए यात्री

शराब तस्करों कि हौसले कितने बुलंद है इसका उदाहरण दिल्ली से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के यात्रियो और मार्गरक्षण दल ने बिहटा और नेऊरा कि बीच देखा गया

शराब तस्करी : चोरी और सीनाज़ोरी, शराब तस्कर ने किया ट्रेन पर पत्थरबाजी, घायल हुए यात्री

DANAPUR: शराब तस्करों कि हौसले कितने बुलंद है इसका उदाहरण दिल्ली से जोगबनी जा रही सीमांचल एक्सप्रेस के यात्रियो और मार्गरक्षण दल ने बिहटा और  नेऊरा कि बीच देखा गया। बीती रात जीआरपी आरा को सूचना मिली कि सीमांचल एक्सप्रैस में भारी मात्रा में उतर प्रदेश के दिलदरनगर से शराब तस्करी कर पटना की तरफ़ लायी जा रही है। उक्त ट्रेन की आरा में ठहराव लेकर चेकिंग की गई तो लगभग 25 बैग विदेशी शराब बरामद हुई । बरामदगी के समय ट्रेन में मौजूद तस्कर इधर उधर छुप गये। जब ट्रेन बिहटा से खुली तो तस्करों ने वैक्यूम कर ट्रेन रोक दिया और 20 से 25 की संख्या में रहे तस्करों ने ट्रेन पर इस तरह पथराव शुरू किया कि ट्रेन में मौजूद आरपीएफ़ कि एकॉर्ट पार्टी नें भी छुपकर जान बचायी। भागते हुए तस्करों द्वारा  कुछ यात्रियों और पैंट्री कार मैनेजर का मोबाइल और नगदी छीने लेकर भागा।तो कुछ यात्रियो कि घायल होने की भी खबर है।

शराब तस्करों की ऐसी दबंगई पर एक तरफ़ चर्चा है- चोरी और सीनाज़ोरी तो दूसरी तरफ़ हथियार से लैस एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा शराब तस्करों का मुक़ाबला नहीं करने और दिलदरनगर से इतनी बड़ी खेप ट्रेन में लादे जाने के मामले में मिलीभगत की भी चर्चा है। उक्त गाड़ी के पेंट्रीकार मैनेजर मोहम्मद जीशान सीट पर था जिसमें करीब 1 लाख रुपए उपद्रवि लोग लेकर भाग गए। वहीं गाड़ी के दो वेंडर शारुख और महेश गोस्वामी का मोबाइल फोन लेकर भाग गए हैं।

वही पेंट्रीकार मैनेजर जीशान ने बताया है कि यह सब शराब के व्यवसाय करने वाले उपद्रवि थे। जिनका शराब आरा स्टेशन पर गाड़ी के डिटेन कर पकड़ा लिया गया था। इसी कारण ये लोग इस तरह के घटना को अंजाम दिया।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया है कि आर पी एफ पोस्ट किऊल के प्रधान आरची राजा गोंड के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त है मामले की जांच की जा रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट