बम के धमाकों से फिर दहल उठा मुजफ्फरपुर, इलाके में डर का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर से बवाल खड़ा हुआ है। अपराधियों ने जमकर बम बरसाएं हैं। धमाकों से सोमवार की रात मनियारी थाना क्षेत्र का बाघी विशुनपुर माधो इलाका दहल उठा।

बम के धमाकों से फिर दहल उठा मुजफ्फरपुर, इलाके में डर का माहौल, जांच में जुटी पुलिस

PATNA: बिहार के मुजफ्फरपुर में फिर से बवाल खड़ा हुआ है। अपराधियों ने जमकर बम बरसाएं हैं। धमाकों से सोमवार की रात मनियारी थाना क्षेत्र का बाघी विशुनपुर माधो इलाका दहल उठा। गांव के मोहम्मद सगीर, मोहम्मद कलीम और मुर्शीद के घर पर बमबाजी की गई है। सगीर के घर में लगे सीसीटीवी में भी बमबाजी करते हुए लोग कैद हुए हैं। मो. सगीर ने मामले की एफआईआर दर्ज कराई है, जिसमें गांव के आठ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात को आरोपित बनाया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को घटना की एफएसएल से जांच कराई। मामले में दो नामजद आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस सोमवार की देर रात ही मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। मंगलवार को नामजद दो को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार हो गए हैं। गांव के एक हिस्ट्रीशीटर की भूमिका बमबाजी में सामने आ रही है। एसडीपीओ पश्चिमी 2 एसी ज्ञानी ने बताया कि बमबाजी की घटना जांच में सत्य पाई गई है। पीड़ित की कार में दो गोलियों के निशान मिले हैं।

पीड़ित मो. सागीर ने पुलिस को बताया कि जान मारने की नियत से उसके घर पर बमबाजी की गई है। एक दर्जन से अधिक बम फोड़े गए हैं। कार पर गोली चलाई गई है। आरोपित देर रात में घर के पीछे से छत पर चढ़ गए। छत से भी बम फेंकने लगे और हमलोगों को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पड़ोसी मो. कलीम के घर पर भी बम से धमाका किया गया।

मो. कलीम के दादा नींद से जागे तो वे लोग उनके बड़े लड़के मो. शहीदुज्जमों पर बम फेंका, जिसमें वह बाल-बाल बच गये। पड़ोस के मो. मुर्शीद के घर पर भी बम से धमाका किया गया। उसका पुत्र मो. शाहिद दरवाजे पर आया तो बम से हमला किया गया। बम के धमाके की वजह से ग्रामीण घर से बाहर निकलने लगे। तब सभी आरोपित फरार हो गए। बताया कि इसके पूर्व भी हमलोगों के साथ इस तरह की घटना हो चुकी है, जिसका केस चल रहा है।