घर से उठाकर ले गए थे 5 दरिंदे, कीटनाशक दवा पिलाकर मारने की किया गया कोशिश:- हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप !

Hajipur Crime News: लड़की की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. लड़की शौच करने के लिए जाने वाली थी. दरवाजा खोलकर निकली तो इसी दौरान पांच लड़कों ने पकड़ लिया !

घर से उठाकर ले गए थे 5 दरिंदे, कीटनाशक दवा पिलाकर मारने की किया गया कोशिश:-  हाजीपुर में नाबालिग से गैंगरेप !
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK:- हाजीपुर :-बिहार के वैशाली में गुरुवार (1 जून) की रात पांच लड़कों ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया. इसके बाद लड़की को कीटनाशक दवा पिला दी ताकि उसकी मौत हो जाए ! आपको बता दे कि पूरा मामला हाजीपुर के बालीगांव थाना क्षेत्र के एक गांव का है. देर रात ही लड़की किसी तरह घर पहुंची और इसके बाद उसने घटना के बारे में दादी को जानकारी दी. लड़की की हालत गंभीर देखते हुए उसे  PMCH रेफर किया गया है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई है! खबर है कि 15 वर्षीय लड़की शौच करने के लिए घर का दरवाजा खोली तो घर के पास ही घात लगाए बैठे पांच दरिंदों ने जबरन उठा लिया और मुंह दबाकर आम के बगीचे में ले गए. इसके बाद सभी दरिंदों ने बारी-बारी से लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. कीटनाशक पिलाने के बाद लड़की को बगीचे में छोड़कर मौके से सभी भाग निकले. लड़खड़ाते हुए लड़की घर पहुंच गई. तब उसने अपनी दादी को सारी बात बताई.

लड़की के पिता का फोन आता रहा, रेप करते रहे दरिंदे

जैसा कि बताया जा रहा है कि जब दरिंदे लड़की का रेप कर रहे थे तो उस वक्त उसके मोबाइल पर पिता का फोन आ रहा था. इसके बावजूद सभी रेप करते रहे. सभी लड़के गांव के ही रहने वाले हैं. लड़की के पिता पटना में गार्ड की नौकरी करते हैं. हर दिन की तरह गुरुवार की रात भी बेटी का हालचाल लेने के लिए 11 बजे फोन किया और उसी वक्त दरिंदे रेप की घटना को अंजाम दे रहे थे.इस मामले में लड़की के पिता और दादी का कहना है कि घर से जबरन पांच की संख्या में मनचले उठा ले गए थे. आम के बगीचे में ले जाकर दुष्कर्म किया. शौचालय साफ करने वाली कीटनाशक दवा पिला दी. लड़की जब घर लौटी तो उसने पूरी बात बताई. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मेडिकल जांच के बाद चलेगा पता

दरअसल पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची महिला पुलिसकर्मी पल्लवी कुमारी ने बताया कि लड़की की हालत अब भी नाजुक है. कुछ कहा नहीं जा सकता है. जो घटना हुई है वह लड़की की दादी बता रही है. मेडिकल जांच होने के बाद पता चलेगा कि दुष्कर्म हुआ है या नहीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.