भाजपा नेता के लापता पुत्र आशु अपहरण कांड का हुआ पर्दाफाश, मां को अपहरण बता खुद जा बैठा था दिल्ली, जानिए क्यों..?
इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर से सामने आ रही है, जहां बीते दिनों दानापुर से लापता हुए भाजपा नेता के बेटे के अपहरण कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है
DANAPUR: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना के दानापुर से सामने आ रही है, जहां बीते दिनों दानापुर से लापता हुए भाजपा नेता के बेटे के अपहरण कांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने आशु को दिल्ली के ग्रेटर नोएडा से उसके दोस्त के फ्लैट से सकुशल बरामद कर पटना ले आई है।
दानापुर एएसपी दीक्षा ने बताया कि आशु आन लाईन गेम्स खेलने और खिलाने में अपने दोस्त शिवम से पांच लाख रुपए लिया था। रूपए की मांग को देखते हुए आशु ने अपहरण का झुठा नाटक रचा था। नई दिल्ली के ग्रेटर नोएडा में अपने दोस्त के यहां ठहरा हुआ था। दानापुर पुलिस आशु को बरामद कर लिया।। आशु के बरामदी की खबर मिलते ही दानापुर पुलिस, परिजन, रिश्तेदार और अन्य सभी के चेहरे खिल गए।
बता दें कि 21 जून को शाहपुर थाना क्षेत्र के डीफेंस कालोनी निवासी भाजपा नेता राजेश कुमार सिह का पुत्र आशु सिंह घर से सीवान के दुरौधा में बी फार्मा का परीक्षा देने की बात कहकर निकला था। उसके बाद से वह घर नहीं लौटा है। सूत्रों की माने तो वह हाजीपुर से आगे गया ही नहीं था। 22 जून की रात्रि में उसने अपना अपहरण होने की जानकारी मां को व्हाटसअप कॉल के जरिए दिया।दूसरे दिन जानकारी मिलने पर पिता ने दानापुर थाने में पुत्र के अपहरण का मामला दर्ज कराते हुए तीन लोगों को आरोपित किया था।आशु के सकुशल बरामदी को लेकर दानापुर में घंटों सड़क जाम किया गया था।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट