पटना सिटी में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से शटर काटकर टीवी, मोबाइल, जूसर-मिक्सर समेत कई सामान ले भागे चोर, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना
बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके है। आए दिन नई-नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब बिहार का कोई भी ऐसा जगह नहीं बचा, जहां अपराधियों की मौजूदगी नहीं है।
PATNA CITY/PATNA: बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके है। आए दिन नई-नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब बिहार का कोई भी ऐसा जगह नहीं बचा, जहां अपराधियों की मौजूदगी नहीं है। सरेआम और सरेराह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। चाहे वह दिन के उजाले की हो या फिर रात के अंधेरे में अपराधी चोरी लूट हत्या जैसे संगीन अपराध कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से आया है, जहां चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा का है जहां रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए चोरों ने आयुष इंटरप्राइजेज में करीब 20 लाख तक के सामानों की चोरी कर ली है। वहीं अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर बड़े ही आराम से फरार हो गए। वहीं दुकान के मालिक ब्रजेश कुमार ने बताया कि चोरों ने कीमती मोबाइल, एलईडी टीवी, पंखा, मोबाइल असेसिरिज, मिक्सर, आयरन, इंडक्सन चूल्हा आदि समेत ऐसे कई और सामान चोरी कर ली । जिसकी कीमत करीब 20 लाख रूपये के आसपास है।
उन्होंने बताया कि जाते-जाते नगद भी करीब 35 हज़ार रुपये दुकान में मौजूद थे जिसे चोरों ने उसको भी निकाल लिया हालांकि इस पूरी घटना का cctv फुटेज भी सामने आ गया है जिसमे चोर दुकान से सामान चोरी कर एक बोड में भरते हुए दिख रहे है।
दुकानदार ब्रजेश ने बताया कि दो चोर कैमरे के रेंज में दिख रहे है लेकिन जिस तरह से सामान की चोरी हुई है उसमें क़ई चोर इसमे सामिल हो सकते है। यूं कहे की एक गैंग ने यह काम किया है। वहीं इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी जाती है और थाना की पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। अब ऐसे में पुलिस की रात की गश्ती पर भी सवाल उठाए जा रहे है। एक के बाद एक मामले राजधानी पटना में लगातार हो रहे हैं फिलहाल दुकानदार ब्रजेश ने दिदारगंज थाने में मामला दर्ज कराया है। अब देखना यह होगा कि पुलिस प्रशासन कब तक इन चोरों को पकड़ पाती है।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट