पटना में रंगबाज बंदोबस्त पदाधिकारी ने पड़ोसी को दिखाई धौंस, दिनदहाड़े घर पर चढ़ की मारपीट और गाली-गलौज, सामने खड़ी देखती रह गई पुलिस..!

अब तक तो आप सबने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि ‘सईंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का’ लेकिन आज राजधानी पटना से सटे दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना ने इस कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है।

पटना में रंगबाज बंदोबस्त पदाधिकारी ने पड़ोसी को दिखाई धौंस, दिनदहाड़े घर पर चढ़ की मारपीट और गाली-गलौज, सामने खड़ी देखती रह गई पुलिस..!

DANAPUR/PATNA: अब तक तो आप सबने वो कहावत तो सुनी ही होगी कि सईंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का लेकिन आज राजधानी पटना से सटे दानापुर के रुपसपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना ने इस कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है। दरअसल, एक रंगबाज बंदोबस्त पदाधिकारी ने मोहल्ले में  जमकर मारपीट के साथ गाली-गलौज करते हुए खूब उधम मचाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार किसी बात को लेकर बंदोबस्त पदाधिकारी अरविंद कुमार और पड़ोसी प्रदीप कुमार सिन्हा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते विवाद मारपीट और गाली-गलौज तक जा पहुंचा। रुपसपुर गोला रोड के सफी आलम रोड निवासी प्रदीप कुमार सिन्हा ने रुपसपुर थाना में दिए आवेदन में बताया कि मेरे पड़ोस में रहने वाले अरविंद कुमार बेटा अर्श कुमार 10 से 12 गुंडों के साथ मेरे घर पर चढ़कर गाली-गलौज एवं मारपीट और जान से मारने की धमकी दी है।

प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि मेरा बेटे गौरव कुमार कोचिंग से लौट रहा था, इसी दरमियान अरविंद कुमार, उसके बेटे अर्श कुमार एवं अन्य तीन लोगों ने मेरे बेटे को लोहे के रोड से मारने लगे। जिसमें मेरे बेटे जख्मी हो गया काफी चोटे आई है। गाड़ी लगाने को लेकर लगातार मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

वहीं जब मामले की सूचना रूपसपुर थाना को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस के सामने है अरविंद कुमार जो की बंदोबस्त पदाधिकारी बांका में कार्यरत है पुलिस के सामने ही मारपीट करने लगा। इसकी शिकायत रूपसपुर थाना को दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट