नवादा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से महिला समेत दो की मौत
नवादा में वज्रपात से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है .जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया .
NAWADA: नवादा में वज्रपात से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी है .जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया . शनिवार क़ो हुए बरसात के बाद वज्रपात की घटना हुई ,जिसमें जिले के पकरीबरावां एवं रोह थानाक्षेत्र में एक महिला समेत दो लोग की मौत हो गयी . पुलिस ने दोनों शवों क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है .वहीं दोनों के परिजनों क़ो रो-रोकर बुरा हाल है .
पहली घटना जिले के पकरीबरवां थाना क्षेत्र के बरेवा बीघा गांव में हुई, जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक व्यक्ति की पहचान स्वर्गीय भगवती यादव का पुत्र राजेश यादव के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि राजेश यादव बधार की ओर जानवर लेकर जा रहा था, तभी बारिश होने लगा. बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के पास छुप गया. अचानक पेड़ के पास वज्रपात हुआ, जिसके चपेट में वह आ गए . जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
वहीं दूसरी घटना के जिले के रोह थाना क्षेत्र के महाकार गांव की है, जहां वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतका महिला की पहचान महाकार गांव निवासी सुदामा यादव की पत्नी लीला देवी के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि महिला अपने खेत में मूंग तोड़ रही थी, तभी बारिश होने लगी और अचानक खेत में वज्रपात हुआ और महिला वजपात की चपेट में आ गई. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट