नवादा में गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, लाखों का फसल जलकर हुआ खाक

नवादा में बीती रात गन्ने क़े खेत में भीषण आग लग गया ,देखते हीं देखते लाखों की गन्ना जलकर राख हो गया

नवादा में गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, लाखों का फसल जलकर हुआ खाक

NAWADA : नवादा में बीती रात गन्ने क़े खेत में भीषण आग लग गया ,देखते हीं देखते लाखों की गन्ना जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान ने स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है ,कि किसी ने ईर्ष्या क़े भावना से आग लगा दिया है। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है। 

आपको बता दें कि यह मामला जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के पाली कला पंचयात अंतर्गत देवरा बेलदारी ग्राम की है , जहां कई खेतों में लगे गन्ना जल गया है ।  देवरा बेलदारी निवासी स्व. भरत चौहान के पुत्र श्याम सुन्दर चौहान ने बताया कि उनके घर से कुछ दूरी पर एक बीघा जमीन में ईख का फसल लगाए थे , फसल भी लगभग तैयार था । भीषण गर्मी क़े कारण गन्ना का पत्ता सूख गया था। बीती रात करीब 11 बजे अचानक आग लगने की सूचना मिली , तो सभी गांव वाले हमारे साथ आग बुझाने का कोशिश किया। गन्ना का पत्ता सूखा रहने के करण आग की लपेटे काफी तेज हो गया था। जिसके करण गांव के लोग आग पर काबू पाने में सक्षम नहीं हो पाया। फिर भी किसी तरह कड़ी मशक्कत क़े बाद आग पर कबू पाया गया। तब तक खेत में लगे गन्ना जल कर राख  हो गया। 

उन्होंने बताया कि आग कैसे लगा है और यह किसने लगाया है ,यह जानकारी  नही हैं । उन्होंने सीतामाड़ी थाना मे लिखित आवेदन देकर कहा है कि किसी ने ईर्ष्या वश खेत में आग लगा दिया है। थानाध्यक्ष से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग किया गया है। वहीं थानाध्यक्ष ने कहा गन्ना की फसल जलने का आवेदन मिला है ,घटना कैसे हुई यह जांच का विषय है। इस बाबत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट